फिल्म अभिनेता जीत रस्तोगी की फिल्म "राघव शास्त्री" की शूटिंग हुई पूरी
मुंबई, 22 अगस्त 2025 - अपने अभिनय से सभी लोगो को हँसाने वाले और दिल बहलाने वाले फिल्म अभिनेता जीत रस्तोगी की फिल्म "राघव शास्त्री" की शूटिंग हुई पूरी। जीत रस्तोगी ने बताया की फिल्म "राघव शास्त्री" एक शानदार फिल्म होगी जिसमें दर्शकों को हंसाने और दिल बहलाने के लिए बहुत कुछ होगा।- फिल्म की शूटिंग सीतापुर में पूरी होने के बाद अब मुंबई में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।- फिल्म के निर्माता मनोज पटेल, नबील खान और मुस्कान रस्तोगी ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। फिल्म "राघव शास्त्री" का निर्माण महामाया मूवी, रेनबो एंटरटेनमेंट और त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म अगले साल 2026 में ओ टी टी में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माता मनोज पटेल, नबील खान और मुस्कान रस्तोगी हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं - जीत रस्तोगी, विजयलक्ष्मी सिंह, दुर्गेश चौहान, महाकाल सिंह, राखी जयसवाल, नीरज शर्मा, अरुण वर्मा, संतोष सिंह, यमराज, वंदना बाजपेयी, बसंत पांडे, प्रियंका सिंह आदि।
फिल्म का छायांकन वसीम बाबा ने किया है, जबकि संगीत और गीत पीयूष शुक्ला ने तैयार किए हैं। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर अशोक लाल यादव हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।