मकर संक्रांति स्नान के लिए थाना प्रभारी निजामाबाद ने अतिरिक्त फोर्स के साथ घाटों का निरीक्षण किया
मकर संक्रांति स्नान के लिए थाना प्रभारी निजामाबाद ने अतिरिक्त फोर्स के साथ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा के लिए हर नुक्कड़ों पर पी ए सी के जवानों की तैनाती किए
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। मकर संक्रांति स्नान और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पी ए सी जवानों की निजामाबाद के हर नुक्कड़ों,जैसे फरहाबाद तिराहा,फरिहा,सेंतरवा,नेवादा और हर घाटों निजामाबाद के शिवाला घाट,महादेव घाट,दत्तात्रेय घाट मंदिर पर तैनाती किए।थाना प्रभारी ने इस दौरान घाटों पर सफाई,सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।साथ ही मातहतों को सुरक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए और कहे कि किसी भी दशा में घाटों पर जाम नही लगना चाहिए उन्होंने घाटों पर नाविकों से भी बातचीत की। कहा कि नहाने के समय नाविक पूरी तरह से तत्पर रहेंगे,वही पुलिस के जवान गहरे पानी में लोग न जाए,इस पर अपने पैनी नजर रखेंगे।थाना प्रभारी ने हर घाटों का बारीकी से निरीक्षण किए और सुरक्षा का जायजा लिए।