साधना सरगम की आवाज में "जय गणेश जय गणेश देवा" सनातन वर्ल्ड म्यूजिक पर रिलीज़
मुंबई, 24 अगस्त 2025 - सनातन वर्ल" म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर एस के तिवारी के निर्देशन में बनी भक्ति वीडियो गाना "जय गणेश जय गणेश देवा" को साधना सरगम की आवाज में रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने को लोकप्रिय फिल्म एक्ट्रेस श्वेता सिंह के ऊपर फिल्माया गया है।
गाने के बोल ट्रेडिशनल हैं और संगीत रुपेश मिश्रा ने तैयार किया है। इसकी शूटिंग और रिकॉर्डिंग मुंबई के स्टूडियो में किया गया है। सनातन वर्ल्ड म्यूजिक पर आपको एक से बढ़कर एक भक्ति गाने देखने को मिलेंगे।
निर्देशक एस के तिवारी ने बताया कि हिंदू धर्म में किसी भी सुबह कार्य को करने से पहले गणेश जी की पूजा करना आवश्यक माना गया है। गणेश जी को विघ्नहर्ता और ऋद्धि-सिद्धि का स्वामी कहा जाता है। इस गाने को बनाकर मुझे बहुत खुशी हुई है। - गणेश जी को विघ्नहर्ता और ऋद्धि-सिद्धि का स्वामी कहा जाता है।- गणपति उत्सव की शुरुआत 1893 में बाल गंगाधर तिलक द्वारा की गई थी।- गणेश पुराण के अनुसार, भगवान गणेश ने कलयुग में अपने अवतार की भविष्यवाणी की है।
इस प्रोजेक्ट के निर्माता और निर्देशक एस के तिवारी, गीत ट्रेडिशनल, संगीत रुपेश मिश्रा, छायांकन जयेश विश्वराज और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। गाना "जय गणेश जय गणेश देवा" को प्रेजेंटेड किया है सनातन वर्ल्ड रिकॉर्ड लेबल और तिवारी प्रोडक्शन ने।