प्रमोद सोनी बने 'शिव का जोगिया', सावन में भोला कश्यप संग भक्ति में डूबे
उत्तर प्रदेश की पावन नगरी अयोध्या का नाम माया नगरी (फ़िल्म इंडस्ट्री) में रोशन कर रहे अभिनेता प्रमोद सोनी इन दिनों शिव जी की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। जी हाँ! एसपीएस एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया शिव भोलेनाथ की महिमा और भक्ति से भरपूर बोलबम गीत 'शिव का जोगिया' में अभिनेता प्रमोद सोनी बाबा का भक्त शिव का जोगिया के रूप में नजर आ रहे हैं। वे गंगा तट पर, शिवालय की सीढ़ियों पर आदि पर हाथ में त्रिशूल लिए शिवभक्तों के साथ शिव भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। यह भक्ति गीत देखने व सुनने में बहुत ही मनोहारी लग रहा है। इस इस गीत को सिंगर भोला कश्यप ने मधुर और सुरीली आवाज में गाया है, जिसे सुनकर हर किसी का मन मंत्रमुग्ध हो रहा है। इस गीत का फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन और भव्य पैमाने पर किया गया है। इस वीडियो गीत का निर्देशन विजया लक्ष्मी सिंह ने बहुत ही शानदार किया है, जोकि देखने में बहुत अच्छा लग रहा है।
एसपीएस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत बोलबम गीत 'शिव का जोगिया' को लेकर प्रमोद सोनी ने कहा कि 'इस सावन में भगवान शिव की दिव्य शक्ति का उत्सव मनाने वाला ये शिवभक्तों के लिए एक भावपूर्ण भजन हैं। गायक भोला कश्यप की मनमोहक आवाज़ बहुत मधुर लग रही है। इस गीत के वीडियो में प्रभावशाली दृश्यों के साथ भक्ति में हम डूब गये हैं। मार्कण्डेय महादेव, कैथी (बनारस) और गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के पवित्र स्थलों पर फ़िल्माया गया यह गीत सावन के पवित्र महीने में महादेव को एक सच्ची भेंट है। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी को मैं तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।'
गौरतलब है कि यह भजन 'शिव का जोगिया' को सिंगर भोला कश्यप ने गाया है। इसके वीडियो में अभिनेता प्रमोद सोनी ने शिव भक्त के रूप में शानदार अभिनय किया है। इस भजन को गीतकार रमेश राज मौर्य ने लिखा है। इसको संगीतकार मनोज भास्कर ने मधुर संगीत से सजाया है। इस गीत के कोरियोग्राफर आकाश जयसवाल, डीओपी लवकेश विश्वकर्मा हैं। निर्देशक विजया लक्ष्मी सिंह ने इस गीत का निर्देशन बहुत ही कमाल का किया है। एडीटर डीजे पासवान हैं। डीआई रोहित सिंह, मेकअप खलील खान, हेयरस्टाइल सुलेखा सिंह ने किया है। कला निर्देशक वासिक अहमद हैं। कैटरिंग अमन राय एवं टीम, प्रोडक्शन राजेश गिरी (जोंटी), विकाश गोंड ने किया है। विशेष धन्यवाद पुजारी श्री मुन्ना श्यामसुंदर गिरी जी महाराज, श्री हरिवंश जी महाराज (लालू बाबा), मनोज सोनी और पूरी टीम का है।