गोल्डी यादव और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत 'रउआ काशी में हर वासी में' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सावन का पूरा महीना मन भावन और भक्ति भाव से परिपूर्ण होता है। पूरे माह भोलेबाबा की भक्ति से भरा गीत संगीत सुनने को मिलता है, जिससे मन अति प्रसन्न हो जाता है। ऐसे समय में भोजपुरी जगत की फेमस म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से भोजपुरी की नामचीन सिंगर गोल्डी यादव और भोजपुरी सिने वर्ल्ड की पॉपुलर अदाकारा काजल त्रिपाठी की सुपरहिट जोड़ी में बोलबम गीत 'रउआ काशी में हर वासी में' श्रोताओं व संगीतप्रेमियों के बीच आया है। यह बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे बहुत प्यार मिल रहा है। इस गीत को अपनी मधुर और सुरीली आवाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में खूबसूरत अदाकारा काजल त्रिपाठी ने भोलेनाथ की भक्तिन के रूप में शानदार अदाकारी किया है।
इस बोलबम गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का अपनी सखियों के साथ पूजा की थाली लिए शिव भोले बाबा की विशाल प्रतिमा की पूजा करती हैं, बाबा पर जल चढ़ाती हैं और आरती व अर्चना करने के साथ ही साथ भोले बाबा की महिमा की बखान करते हुए कहती हैं कि..
'रउआ पर्वत पे रउआ काशी में, वास करीला हर वासी में, राउर महिमा महानवा के, राउर करी का बखानवा के, एजी रउआ इशारा पे चले सारा दुनियां जहानवा में...'
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'सावन के पावन महीना में मेरी आवाज में गाया हुआ बोलबम गीत 'रउआ काशी में हर वासी में' संगीतप्रेमियों के बीच रिलीज किया गया है। इस गीत को गाकर दिल से मुझे बहुत अच्छा लगा था। भोलेबाबा के भक्तों व श्रोताओं के रत्नाकर कुमार सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू। ये गीत पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि 'यह बोलबम गीत भोलेबाबा की भक्ति से भरपूर है। इस गीत में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी हुई है। इस गीत का बहुत ही बेहतरीन मेकिंग करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ और ऑडियंस को भी दिल से थैंक्यू!'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'रउआ काशी में हर वासी में' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा काजल त्रिपाठी शानदार अभिनय करके सबका मन मोह रही हैं। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।