निर्माता संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता की माता जी पहुँची 'सास सतरंगी बहू अतरंगी' की शूटिंग पर, दिया आशीर्वाद
एसआरएफ पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन एलएलपी बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म फिल्म 'सास सतरंगी बहू अतरंगी' की शूटिंग का माहौल उस समय काफी खुशनुमा हो गया, जब सेट पर फिल्म निर्माता संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता की माता जी पहुँची। माता जी से मिलकर हर कोई बहुत खुश हुए तो वहीं माताजी ने प्रसन्न मन से सभी को दिल से आशीर्वाद दिया। इस मौके पर माताजी ने सबसे पहले भोजपुरी सिनेमा में बतासा चाचा मनोज टाइगर से मुलाकात किया, उनसे मिलकर वे बहुत खुश हुईं और बहुत सारी बातें किया। उन्होंने मनोज टाइगर को बहुत सारा आशीर्वाद दिया। उसके बाद फिल्म के हीरो अविनाश शाही, अभिनेता पुष्पेंद्र, निर्देशक मनोज भास्कर, अभिनेत्री संचिता बनर्जी, रिंकू भारती सहित पूरी यूनिट से उन्होंने मुलाकात किया और सभी को दिल से आशीर्वाद दिया। उनके आने से सेट पर हर किसी के चेहरे पर प्रसन्नता दिख रही थी।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अविनाश शाही और सुपरस्टार एक्ट्रेस संचिता बनर्जी की केंद्रीय भूमिका वाली इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'सास सतरंगी बहू अतरंगी' की शूटिंग शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के मुरारा ग्राम में पूर्व ग्राम प्रधान राम जी गुप्ता पुत्र पूर्व ग्रामप्रधान स्व० लालजी गुप्ता के आवास पर ग्रैंड मुहूर्त करके धूमधाम से किया गया था।
उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्माता संतोष गुप्ता और राजकुमार गुप्ता भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फिल्म देने के लिए आगे आये हैं। उनका साथ निर्देशक व संगीतकार मनोज भास्कर दे रहे हैं। उनके निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म के संगीतकार मनोज भास्कर, गीतकार विनय बिहारी, प्यारे लाल यादव, फणीन्द्र राव, रमेश मौर्य हैं। लेखक रमेश राज मौर्या हैं। डीओपी अशोक सरोज, डांस मास्टर संतोष सर्वदर्शी, आर्ट गोविंद ठाकुर, कार्यकारी निर्माता बीरेंद्र कुमार लोध हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव, डिजाईनर प्रशांत हैं। मुख्य सहायक निर्देशक रजनीश रंजन, सहायक निर्देशक संदीप, खुशी हैं। मुख्य कलाकार अविनाश शाही, संचिता बनर्जी, मनोज टाईगर, विनोद मिश्रा, जे नीलम, सीपी भट्ट, संजय वर्मा, अभय राय, रिंकू भारती, साधना, पुष्पेन्द्र, मधु शर्मा आदि हैं।