फरिहा आजमगढ.ट्यूबवेल पर मिली अज्ञात महिला की डेड बॉडी की हुई शिनाख्त.पिता ने दामाद के नाम थाने पर किया एफ आई आर.
बतादें कि तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र निजामाबाद के फरिहा पुलिस चौकी के बगल में कांटा वाली बाग के पीछे ट्यूबवेल पर मिली अज्ञात महिला के शव को लेकर जहां पुलिस परेशान थी थाना अध्यक्ष हिरेंद्र सिंह ने इस मामले के पटाक्षेप के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाकर विभिन्न जगहों पर लगा रखे थे.जिसके क्रम में पता चला कि थाना क्षेत्र रानी सराय के बेल्थरा जमालपुर निवासी बुद्धू बनवासी की पुत्री संगीता उम्र 21 वर्ष को उन्हीं का दामाद रिंकू पुत्र रामवृक्ष बनवासी ग्राम फिरदुपुर थाना रानी की सराय 25 जून को अपने साथ खेतों में धान रोपने के लिए फरिहा ले गया था जहां उसकी हत्या कर फरार हो गया.बुद्धू बनवासी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व हमने अपनी बड़ी पुत्री राधिका की शादी रिंकू वनवासी के साथ की थी लेकिन वह मेरी बड़ी पुत्री को छोड़कर छोटी पुत्री संगीता को जबरदस्ती अपने साथ रखता था. और जहां भी भट्टे पर काम करता था वहां साथ ले जाता था भट्टे पर पथाई खत्म होने के बाद धान के खेतों में रोपाई का काम करता था. जिसके लिए संगीता को अपने साथ लेकर गया था.जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मृतका की लाश फरिहा में मिली थी.इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस चुनौती मानकर लगी हुई थी।