कटान के निर्माता धीरू यादव ने शुरू किया 'मकान' का निर्माण वाराणसी में
कटान के निर्माता धीरू यादव के 'मकान' का निर्माण अभिषेक दूबे के निर्देशन में शुरू
प्यारो मीडिया तथा एबीसीडी एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म 'मकान' की शूटिंग शुरू
जानी मानी हस्ती धीरू यादव एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो हमेशा लीक से हटकर सामाजिक समस्याओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण व निर्देशन करते हैं। वे जब भी किसी फिल्म का निर्माण करते हैं तो वह चर्चा का विषय जरूर बन जाती है। बता दें कि एक आम किसान की सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'कटान' का निर्माण व निर्देशन करके धीरू यादव ने जहां खूब सुर्खियां बटोरी और लोगों के सराहना के पात्र बने, वहीं अब भोजपुरी फिल्म 'मकान' को लेकर चर्चा में हैं। बतौर निर्माता धीरू यादव आम जनमानस जद्दोजहद भरी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मकान' का निर्माण कर रहे हैं। जिसे सुनकर हर कोई उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। इस फिल्म में एक ट्वीट यह भी है कि जहां कटान का निर्देशन धीरू यादव ने खुद किया था, वहीं फिल्म मकान के निर्देशन की बागडोर उन्होंने अपने एसोसिएट डायरेक्टर अभिषेक दूबे को सौंपा है। अभिषेक दूबे इसके पहले बहुत सारी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं और स्वतंत्र निर्देशक उनकी ये पहली फिल्म है।
प्यारो मीडिया तथा एबीसीडी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता धीरू यादव हैं। निर्देशक अभिषेक दूबे हैं। लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं। डीओपी प्रवीण हैं। मुख्य भूमिका में संजय पांडेय, चांदनी सिंह, मनोज टाइगर, संदीप यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोड़ा, राज यादव, नवीन शर्मा, राघव पांडेय, रागिनी राय, योगेश पांडेय आदि हैं।
गौरतलब है कि निर्माता निर्देशक धीरू यादव समाज को आईना दिखाने वाली कई फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं। जिनमें से कई फिल्में चर्चा का विषय बनी हुई है। फ़िल्म 'कटान' में बतौर निर्माता निर्देशक उन्होंने किसान की समस्या को जन-जन के बीच प्रस्तुत करके सहना का पात्र बने थे। वहीं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई फ़िल्म 'जया' का कुशल निर्देशन करके धीरू यादव ने बहुत दिनों तक सुर्खियों में रहे हैं। साथ ही उन्हें कई अवार्ड समारोह में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। ये उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। धीरू यादव की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि वे फिल्मों का टाइटल बहुत सोच समझ कर रखते हैं, जो सीधे दर्शकों के हार्ड को टच करता है। उनकी बतौर निर्माता-निर्देशक आने वाली कई फिल्में लाइन से हैं, जिसका बेसब्री से हर किसी को इंतजार है।