करिश्मा कक्कड़ का भोजपुरी गीत 'बलमुआ गोड़ मिसना' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरिया संगीतप्रेमियों और श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से एक और नया भोजपुरी भोजपुरी गीत 'बलमुआ गोड़ मिसना' लेकर आई है। यह गीत पॉपुलर अदाकारा प्रिया सिन्हा की अदाकारी से सजा हुआ है। इस गीत को सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। यह गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गीत में दिखाया गया है कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा अपने पति से और अपने ससुराल से मिल रहे सुख सुविधा से बहुत खुश हैं। इसका बयान वह नाच गाकर अपनी सहेलियों से कह रही है। वह खुशी के मारे नाचते झूमते हुए कह रही है कि...
'सुखे में दिन कटे सुखे में रतिया, सुतले सुतल हम तूरीले खटिया, रोटी बनाइब सर से ऊहे पिसना, मिल गइले हमके बलम गोड़ मिसना, मिल गइले हमके बलम गोड़ मिसना...'
इस गाने को लेकर एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा ने कहा कि 'भोजपुरी गीत 'बलमुआ गोड़ मिसना' को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूँ। मुझे बहुत खुशी है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से मुझे जुड़ने का सौभाग्य मिला और अच्छे-अच्छे गानों में काम करने का रत्नाकर कुमार सर मौका दे रहे हैं। इस गीत का पिक्चराइजेशन बहुत बेहतरीन किया गया है। इस गीत का सिचुएशन बहुत प्यारा बनाया गया है। इस गीत पर परफार्मेंस करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस गीत को भरपूर प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने कहा कि 'यह गीत गाकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। ये सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी को दिल से थैंक्यू। आप सब मुझ पर और मेरे गानों पर अपना प्यार, आशीर्वाद बनाये रखें, यही उम्मीद करती हूं।'
