Azamgarh अज्ञात कारणों से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति रामजीत यादव पुत्र रामकवल यादव दो भाई थे। बड़े भाई का नाम हनुमान यादव 60 वर्ष था।हनुमान यादव के दो पुत्र थे। रामजीत यादव छोटे थे उनकी शादी नहीं हुई थी।वह बड़े भाई हनुमान यादव के साथ रहते थे।उनकी गांव के किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।घर के लोगों के अनुसार पिछली रात वह निजी ट्रैक्टर चला कर आए और रात करीब 9 बजे खाना खाकर सो गए।बरामदे में करकट लगा हुआ था खुला था उसी में वह सोए थे।रात करीब दो से ढाई बजे के बीच किसी ने उन्हें गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए पहले लोगों ने समझा कि कोई पड़ाका छोड़ा है मगर फिर आवाज को सुनकर उनका भतीजा विजय प्रकाश बाहर आया तो देखा किसी ने उनके चाचा रामजीत को गोली मार दी है। परिवार के लोग थाना और एम्बुलेंस को फोन किए लोग सदर अस्पताल लेकर गए वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा दल बल के साथ रात से ही घटना स्थल पर डेरा डाले हुए है।सवेरे क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछ ताछ किए।परिवार के लोगों द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है पुलिस अपने हिसाब से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
