गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'सइयाँ जी सहूर सीख लीजिए' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी सुरीली स्वर में सिंगर गोल्डी यादव जब भी अपनी मधुर आवाज कोई गाना गाती हैं तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। वहीं भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने तीखे नैन नख़्स कातिल अदा से सबको अपना दीवाना बना देती हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत 'सइयाँ जी सहूर सीख लीजिए' आडियंस के बीच आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव गोल्डन कलर की साड़ी पहने जहाँ बहुत खूबसूरत लग रही है, वहीं गहरे हरे रंग की घघरा चोली पहनकर बिजली गिरा रही है। इस गाने में माही श्रीवास्तव की अदाओं की बिजली से हर कोई घायल होता नजर आ रहा है। वह अपनी कातिल अदा से लोगों की नींद चुरा रही है। यह सांग देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है।
इस विडियो में दिखाया गया है कि अदाकारा माही श्रीवास्तव के घर के काम करने एवं भोजन बनाने को लेकर उसका हसबैंड ना खुश हैं। वह कोई ना कोई कमी निकालता ही रहता है। इस माही खीझ कर अपने पति को फटकार लगाते हुए कहती है कि...
'अपने बनईं पिया अपने से खाईं, हमरा प इतना हुकुम ना चलाईं, ईयाद नहीं रहता है तो लिख लीजिए, हमको ना ढ़ेर तकलीफ दीजिए, सइयाँ जी सहूर तनी सीख लीजिए...'
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'जब अच्छा गाना गाने को मिलता है तो मन बहुत खुश हो जाता है। इस गाने को गाकर मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।'
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह लोकगीत घर परिवार से जुड़ा हुआ है। इसमें पति-पत्नी के बीच नोकझोंक दिखाया गया है। इसमें मेरा काफी लुक और तेवर है। ऐसे मजेदार गाना में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिलती है। इतना बढ़िया लोकगीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'सइयाँ जी सहूर सीख लीजिए' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।