गोल्डी यादव और प्रिया सिन्हा का बोलबम गीत 'सइयाँ जी भाँग चाही लोटे लोटे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सावन के मनभावन पावन महीना में देवों के देव महादेव की हर मंदिर में पूजा अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ किया जाता है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को देखने को मिलती है। सड़कों के किनारे कांवरियों का समूह देखकर और बोलबम का नारा सुनकर मन को बहुत सकून मिलता है। ऐसे में सावन माह में भोलेबाबा के भक्तों और संगीतप्रेमियों के एक से बढ़कर बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी रिलीज कर रही है। इसी कड़ी में बहुत ही प्यारा बोलबम गीत 'सइयाँ जी भाँग चाही लोटे लोटे' सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा की जोड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने रिलीज किया है। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर और सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा ने बहुत शानदार अदायगी किया है। यह बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस लोकगीत के वीडियो में दिखाया गया है कि भोले भंडारी महादेव को अदाकारा प्रिया सिन्हा पार्वती के रूप एक से एक पकवान जेवन के लिए देती हैं, मगर महादेव वह सब खाने से मना कर देते हैं, क्योंकि उन्हें पीने के लिए भाँग चहिए। इस बात को लेकर हुए प्रिया सिन्हा सहेलियों से कहती है कि...
'काजू बादाम फल आम दिहीले, करेले मन त अराम दिहीले, खिसिया जाले रोज भोर होते होते, हमरा सइयाँ के भाँग चाही लोटे लोटे, पियेले दवाई खानी घोट घोटे, सइयाँ के भाँग चाही लोटे लोटे...
इस बोलबम गीत को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'ये बोलबम गीत 'सइयाँ जी भाँग चाही लोटे लोटे' में आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है। इसके लिए मुझे बहुत खुशी है। यह गीत गाते समय मुझे बहुत अच्छा लगा था। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा ने कहा कि 'यह बोलबम गीत मनोरंजन से भक्ति से भरपूर है। भोलेनाथ की जीवन संगिनी के रूप में इस गीत में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इस बोलबम गीत की बहुत अच्छी मेकिंग करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'सइयाँ जी भाँग चाही लोटे लोटे' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा प्रिया सिन्हा ने मनमोहक लुक में अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। कंपोजर नवरत्न पांडेय, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।