रिपोर्ट - अन्वेषा यादव
कक्षा 9th में श्रेयांश जायसवाल ने टॉप कर शानदार प्रदर्शन किया है, कक्षा 6th में अभय जायसवाल, आदित्य सिंह, कैफ अली, प्रियांशु कुमार, प्रतिभा कुमारी ने भी टॉप कर सभी का नाम रोशन किया, साथ ही साथ यथार्थ पांडे, विप्र पार्थ दुबे, अश्विन राय, बालमुकुंद राय, अभिज्ञान, सुनहरी विश्वकर्मा, घनिष्ठ पांडे, शिवम गोंड, फरदीन अली जैसे मेधावी छात्रों ने भी सैनिक स्कूल में चयन प्राप्त राफेल सैनिक एकेडमी का नाम रोशन किया है। राफेल सैनिक एकेडमी की यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है बल्कि यहां के प्रशिक्षकों की दूरदर्शिता और अनुशासनात्मक प्रशिक्षण का भी प्रमाण है राफेल सैनिक एकेडमी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक कोचिंग संस्थान नहीं बल्कि देश के भविष्य का निर्माण स्थल है
संस्थान की डायरेक्टर राधा यादव ने बताया कि इस साल राफेल सैनिक एकेडमी के छात्रों ने सैनिक स्कूल के रिजल्ट में इतिहास रच दिया है हमने यह दिखाया है कि अब छोटे बच्चों की दिल्ली, कोटा, पटना भेजने की जरूरत नहीं बल्कि आपके शहर में ही एक ऐसी उच्च स्तर की व्यवस्था है जहां सैनिक स्कूल और RMS और UP SAINIK SCHOOL और RIMC की तैयारी कर सफलता प्राप्त की जा सकती है
राफेल ने यह प्रमाणित कर दिखाया है
If you’re on the lookout for the best Sainik school coaching in Jaipur, Apex Sainik Academy is your ideal destination. We specialize in coaching students for Sainik School, RMS (Rashtriya Military School), and RIMC entrance exams. With a highly qualified faculty and a results-oriented curriculum, we proudly stand among the top Sainik School coaching classes in Jaipur.
ReplyDelete