माही श्रीवास्तव और सरस्वती सरगम का लोकगीत 'उहे कलर ओठलाली' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव सुर्ख लाल साड़ी पहनकर अपने फैंस व आडियंस का दिल लुभाने आई हैं, जिससे सबकी धड़कने तेज हो रही हैं। जी हाँ! बला की खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी लोकगीत 'उहे कलर ओठलाली' लेकर आई हैं। जिसमें वह लाल साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं और लोगों पर अपने अदा की बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को मधुर आवाज में फेमस सिंगर सरस्वती सरगम ने गाया है। उनकी सुरीली स्वर श्रोताओं के कानों मिसिरी से घोल रही है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का पति विकाश यादव मार्केट से ब्लू कलर की साड़ी लेकर आता है और बिना साड़ी की मैचिंग का ओठलाली ले आता है। जिसे देखकर माही नाराज हो जाती है और अपने हसबैंड आकाश से कहती है कि...
'जदि हमरा से प्यार करेला, बात काहे इनकार करेला, अरे लेला फटफटी ये तू चल जा ना हाली हो, जवन कलर के साड़ी लइहा उहे कलर के ओठलाली हो...
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह सांग इस गाने की मेकिंग देखकर ही पता चलता है कि यह गाना कितना बेस्ट है। इस सांग को शिद्दत से बनाया गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत बड़े कला और संगीत प्रेमी हैं, इसीलिए वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'उहे कलर ओठलाली' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गरदा उड़ा दिया है। उनके साथ हसबैंड की भूमिका में एक्टर विकाश यादव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।