Azamgarh अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है।इससे पूर्व अंकित वर्मा दीवानी न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 12 के पद पर कार्यरत थे।।हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में अंकित वर्मा ने मंगलवार को सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार संभालने के पहले दिन नए सचिव ने अगले महीने 10 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारी को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।