फरिहा आजमगढ मनमानी पुलिस एसपी ने लगाई फटकार फिर दर्ज हुआ 9 दिन बाद चोरी का मुकदमा
फरिहा आजमगढ़.मनमानी पुलिस.एसपी ने लगाई फटकार फिर दर्ज हुआ 9 दिन बाद चोरी का मुकदमा.अपनी लापरवाही और नाकामी को छुपाना चाहती है पुलिस.हुआ यह कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के अशीलपुर गांव निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत प्रजापति 26 फरवरी को विधवा औरत अपने बच्ची को लेकर कुंभ स्नान करने गयी थी उसी रात घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित करीब 10 लाख से ऊपर का जेवर चोरी कर लिया था।जिसकी लिखित शिकायत महिला ने थाने पर की निजामाबाद थाना अध्यक्ष ने कहा है कि यह मामला जमीनी विवाद का है अपने पट्टीदार को यह महिला फंसाना चाहती है.इसके बाद थक हार कर विधवा महिला ने पुलिस कप्तान आजमगढ़ के यहां गुहार लगाई कप्तान साहब ने थाना अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए तुरंत मुकदमा लिखने को कहा तब जाकर कहीं विधवा महिला का मुकदमा पंजीकृत हुआ.ऐसी न जाने कितनी घटनाएं है जिसमें पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज करती है.सब लोग तो कप्तान साहब के यहां जा नहीं पाते हैं पुलिस के इस गैर जिम्मेदार व्यवहार से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।
