फरिहा आजमगढ,आमना इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से वितरित गया प्रमाण पत्र
फरिहा आजमगढ,आमना इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से वितरित गया प्रमाण पत्र,पदक पाकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी,निजामाबाद तहसील क्षेत्र के चकिया हुसेनाबाद में आमना इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को स्वर्ण पदक
द्वारा विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद मोज्जम जी ने सम्मानित किया.प्रथम स्थान आमना मोज्जम.
द्वितीय रितान्शु यादव एवं तृतीय स्थान शिवांगी यादव रहीं,अन्य छात्र-छात्राओं को भी पदक से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रीदा मैडम ने कहा कि स्कूल के प्रांगण में ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,इसलिए हम सभी अभिभावक गण की जिम्मेदारी है कि बच्चा समय से स्कूल में उपस्थित रहे.नियमित स्कूल जाने से बच्चों में निखार आ जाएगा,श्रीमती रुकैया जी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा से संपूर्ण समाज का विकास होता है.इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें.जिससे वह अंतरिक्ष पुत्री कल्पना चावला,सुनीता विलियम्स, मदर टेरेसा से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बना सके.आइशा शेख जी ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में आमना इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान मिला है जिसमें हमको पढ़ने पढाने का बहुत अच्छा अवसर मिला है.हम सभी अभिभावकों से निवेदन करते हैं कि अपने बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए अपने बच्चों को हमारे पास भेजें हम बेहतर से बेहतर रिजल्ट आपको देंगे.कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक मोहम्मद मोज्जाम ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर निशा जी,हमदा जी.नीतू जी,मोहम्मद अकरम जी सहित सैकड़ो सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे.विद्यालय के प्रबंधक श्री मोज्जम शेख जी ने अंत में आए हुए सभी अभिभावकों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
