एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के विरोध मे दीवानी कचहरी के अधिवक्ता शुक्रवार को लगातार सातवें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे
एडवोकेट एमेंडमेंट बिल (अधिवक्ता संशोधन अधिनियम)के विरोध मे दीवानी कचहरी के अधिवक्ता शुक्रवार को लगातार सातवें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में चक्रमण किया।इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने तथा संचालन संघ के सहमंत्री जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के प्रस्तावों का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल समाज के सभी तबके को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास है जिसे अधिवक्ता समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। तत्पश्चात सर्वसम्मति से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव करते हुए जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,सहमंत्री जितेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह,दयाराम यादव,सूबेदार यादव, पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह,राजेश सिंह पराशर, आनंद श्रीवास्तव,रफीक अहमद नायब यादव,रवींद्र कुमार यादव समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल हुए।
