निजामाबाद तहसील परिसर में 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया दिलाई गई शपथ।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील परिसर के प्रांगण में खचाखच भरे लोगों के बीच उप जिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किये। उप जिलाधिकारी ने उन वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाले जिन्होंने आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए इस आजादी को पाने के लिए कितनी माताओं ने अपनी कोख सूनी कर दी कितनी बहनों की मांग उजड़ गई।तब किसी तरह यह आजादी हमें मिली है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आजादी हमें मिली है तो आज हम यह संकल्प लेते हैं कि हम मिलकर एक अखंड भारत का निर्माण करेंगे तहसील के प्रत्येक कर्मचारी को राष्ट्र के प्रति शपथ दिलाई गई।
आज तहसील परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था।तहसील सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।सभागार में स्वतंत्रता सेनानियों समाज में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए लेखपालों समाजसेवियों को अंगवस्त्रम देकर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने सम्मानित किए।तहसील प्रांगण में कई स्कूल के बच्चो द्वारा झांकी और प्रभात फेरी निकाली गई।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद,नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह,वीरेंद्र सरोज, उपजिलाधिकारी पेश कार अरविंद कुमार यादव, तहसीलदार पेशकार कमला यादव,लेखपाल संजय कुमार सिंह,अजय लाल श्रीवास्तव,लव कुमार राय, लालधर यादव,आदित्य तिवारी सहित बहुत से राजस्व कर्मी मौजूद रहे।