पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद के अच्छे कार्यों के लिए सरायमीर में सम्मान समारोह आयोजित किया
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता के अच्छे कार्यों और लोगों के प्रति अच्छे व्यहवार के लिए सरायमीर में पत्रकारों ने पत्रकार अभय गुप्ता के आवास पर सुन्दरकाण्ड समारोह में पत्रकारों द्वारा उनको सम्मानित किया गया।डाक्टर अतुल गुप्ता के कार्यों की तहसील क्षेत्र के गरीबों में काफी चर्चा है।तहसील क्षेत्र के सभी लोगों के प्रति उनका व्यवहार काफी मधुर है उनके अच्छे कार्यों की काफी चर्चाएं है।इसी लिए पत्रकारों ने उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया।सरायमीर पत्रकार अभय चंद गुप्ता के आवास पर डाक्टर अतुल गुप्ता को तिलक माल्यार्पण कर फूलों का गुच्छा भेंट कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लेखपाल प्रिंस गुप्ता, पत्रकार प्रेम प्रकाश दुबे,पत्रकार शुभम दुबे,पत्रकार अभय गुप्ता,पत्रकार नीरज प्रजापति,पत्रकार अनिल यादव,पत्रकार बसर,सौरव पांडेय, पत्रकार नुरूलैन, क्षितिज गुप्ता, अमन गुप्ता, आदित्य गुप्ता, गणेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।