Ballia दबंगो ने युवक को मारी गोली स्थिति नाजुक
बोरिंग कराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग
एक पक्ष के एक युवक को लगी गोली ।
आनंन फानन में परिजनों ने घायल राजू को शारदा हॉस्पिटल मऊ में कराया भर्ती ।
सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने मौके से एक महिलाऔर एक युवक को लिया हिरासत में।
परिजन का आरोप स्थानीय पुलिस को दबंगो के द्वारा विवाद करने की सूचना दी थी पुलिस को ।
अगर पुलिस ने हमारे प्रार्थना पत्र पर दी होती ध्यान तो नही होती यह घटना ।
रसड़ा के सुलतानीपुर गांव का है पूरा मामला ।