रॉयल्टी जमा नहीं करने के कारण निजामाबाद उपजिलाधिकारी ने ईट भट्ठा मालिकों पर किए करवाई
निजामाबाद आजमगढ़। ईंट भट्ठों के संचालन को लेकर रायल्टी जमा कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इसमें इन लोगों को अगले तीन दिनों में रॉयल्टी जमा करने का निर्देश दिया गया।तीन दिनों में जमा नहीं करने पर कड़ी करवाई की जाएगी। (१)जयप्रकाश यादव ईंट भट्ठा ग्राम टीकापुर (२) भेलेंद्र कुमार ईंट भट्ठा ग्राम चकिया दुबे रामपुर(३)लाला ईंट भट्ठा ग्राम भीतरी (४) माधव ईंट भट्ठा ग्राम डोडो पुर (५)रिजवान अहमद बी 0 के0 ओ0ग्राम सुल्तान पुर (६) आलोक ईंट भट्ठा ग्राम कादी पुर ,(७) आर0 एम0 ब्रिक फ़ील्ड ग्राम खतीर पुर (8) चंद्रिका यादव ईंट भट्ठा ग्राम खुटहन,(९) सुमन ईंट भट्ठा ग्राम जमीन कटघर (10) आर0 बी0 ईंट उद्योग ग्राम फिरोज पुर ,,(11,)रामजीत यादव बी0 के 0ओ0ग्राम वजीरमल पुर (12)गिरीश राय बी0 के0 ओ0 तरौधी (13,) अबू समर ईंट भट्ठा ग्राम रानी पुर रजमो ।इन लोगो को तीन दिनों का समय दिया गया है।इन तीनो के बाद रॉयल्टी नहीं जमा करने के कारण इन भट्ठा मालिकों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।