छः निर्माताओं ने निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा को किया साईन, सात फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न
निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा की सात फिल्मों ग्रैंड मुहूर्त मुंबई में हुआ संपन्न
किसी फिल्म निर्देशक के लिए सबसे खुशी की बात यह होती है कि जब कई निर्माता अपनी अपनी फिल्मों के लिए अनुबंधित करें और एक साथ सात मुहूर्त संपन्न हो। जी हाँ! ऐसा ही संयोग बना है मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा का, जो नये साल का स्वागत नई नई धमाकेदार फिल्मों के साथ करने वाले हैं।
बता दें कि मोस्ट टैलेंटेड फ़िल्म डायरेक्टर कन्हैया एस विश्वकर्मा को छः फ़िल्म प्रोड्यूसर ने सात फिल्मों के निर्देशन के लिए अनुबंधित किया है। उन सात फिल्मों का एक साथ ग्रैंड मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया है। इस शुभ अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ कई नामी गिरामी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'यह हमारी एक अद्भुत जर्नी की शुरुआत होगी। हर फिल्म अलग जोनर की और अलग फ्लेवर की हैं। 25 जनवरी 25 से एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग की जाएगी। सभी निर्माताओं को तहेदिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। सभी सातों फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। उम्मीद करते हैं कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन का नायाब फ्लेवर दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे'
गौरतलब है कि अवध इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड आर्ट (एआईएफए), क्रिस्टल रॉक मोशन पिक्चर प्रा.लि. बैनर तले सासू जी बताई न बियाह कब होई' का निर्माण होगा, जिसके निर्माता अजय - सूर्या हैं। लेखक व निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, डीओपी सुनील अहिरे हैं।
हैवेन फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म 'हम हैं कमाल के' के निर्माता हवा हवाई प्रोडक्शन हैं। निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, लेखक सभा वर्मा, डीओपी कुणाल जैना हैं।
ओम शांति ओम एंटरटेनमेंट एंड अवध इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड आर्ट (एआईएफए) प्रस्तुत 'वंशज' के निर्माता हवा हवाई प्रोडक्शन हैं। निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, लेखक सभा वर्मा, डीओपी विजय मंडल हैं।
हैवेन फिल्म प्रोडक्शन, फूला एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म 'राधा का प्यार आधा-आधा' के निर्माता फिरोज अहमद, अनिरुद्ध चौहान, श्यामपति हैं। निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक शकील नियाजी हैं।
हैवेन फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल' के निर्माता ओम शांति ओम एंटरटेनमेंट हैं। लेखक व निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, डीओपी कुणाल जैना हैं।
अवध इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड आर्ट (एआईएफए), क्रिस्टल रॉक मोशन पिक्चर प्रा.लि. प्रस्तुत फ़िल्म 'भतवान' के निर्माता अजय - सूर्या हैं। निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, लेखक राकेश त्रिपाठी, डीओपी विजय मंडल हैं।
हैवेन फिल्म प्रोडक्शन, फूला एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'सास कहावे माई' के निर्माता फिरोज अहमद, अनिरुद्ध चौहान, श्यामपति हैं। निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, लेखक शकील नियाजी, डीओपी सुनील अहिरे हैं।
निर्माणाधीन सात फिल्मों के संगीतकार साजन मिश्रा, अनुज तिवारी, फाइट मास्टर दिलीप यादव, दिनेश यादव, श्रवण कुमार, डांस मास्टर कानू मुख़र्जी, सोनू प्रीतम,आर्ट डायरेक्टर रामबाबू ठाकुर, प्रोडक्शन हेड अजय सिंह मल्ल हैं। लाइन प्रोडक्शन संतोष कुमार वर्मा, पंकज यादव हैं। उन सभी सात अलग-अलग फिल्मों में मुख्य भूमिका में विक्रांत सिंह राजपूत, अमरीश सिंह, विमल पांडेय, राघव पांडेय, संजीव मिश्रा, चंदन कुमार गौतम, अनिरुद्ध चौहान, श्रुति राव, तनुश्री, ऋचा दिक्षित, अपर्णा मलिक, दीपिका सिंह, पूजा सिंह, पूजा विश्वकर्मा, सूर्या द्विवेदी, मनीष चतुर्वेदी, शंभू राणा, दिनेश सिंह, अखिलेश शुक्ला, जुबेर शाह, आशीष यादव, बीना पांडेय, विद्या सिंह, डॉली गुप्ता, प्रीति तिवारी, खुशी मौर्य, खुशबू विश्वकर्मा, अनीता, आकांक्षा मिश्रा नजर आयेंगे।