Azamgarh दीवानी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई
दीवानी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद धर्मेंद्र यादव तथा जिले के अन्य विधायक मौजूद रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।सबसे पहले एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शिव गोविंद यादव ने अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव तथा मंत्री नीरज द्विवेदी को शपथ दिलाई।उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक मसूद अब्बासी ,दो कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार राय तथा महेंद्र यादव ,तीन सहमंत्री जितेंद्र यादव , राजेश कुमार तथा प्रशांत राय ,कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, ऑडिटर राम बदन मेहता ,वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह सदस्य जगदीश यादव , कमला प्रसाद मौर्य , देश दीपक श्रीवास्तव , उपेंद्र कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार ,शिव प्रसाद चौहान तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह सदस्य महेंद्र सरोज, सैयद हामिद हसन,लाल बहादुर चौहान, देवेंद्र यादव, अजय कुमार तथा जयवीर यादव ने शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नेताजी ने सदैव अधिवक्ताओं का सम्मान किया। अधिवक्ता हित में बार एसोसिएशन की तरफ से जो भी प्रस्ताव किया जाएगा वह उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। समारोह में सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव गोपालपुर विधायक नफीस अहमद,मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, अतरौलिया विधायक संग्राम यादव जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, चिल्ड्रन कॉलेज के उप प्रबंधक कृष्ण मोहन त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री ,सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष मंत्री समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य जयनारायण पांडे तथा देवेंद्र मिश्रा नगरहा उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आनंद श्रीवास्तव ने तथा नीरज द्विवेदी ने किया।