31 दिसंबर के पहले फुल पार्टी मूड में दिखे रितेश पांडे, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ पार्टी चलेगी फुल नाईट'
नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में नए साल का स्वागत जहां हर्षो उल्लास के साथ किया जाता है, वहीं 31दिसंबर की नाइट में पार्टी भी धूमधाम से मनाई जाती है। पार्टी में लोग फुल टू धमाल मचाते हैं और खूब इंज्वाय करते हैं। इसी माहौल के मिजाज को मस्त करने के लिए भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के सिंगिंग और एक्टिंग से सजा हुआ पार्टी सांग 'पार्टी चलेगी फुल नाईट' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लेकर आई है।
करोड़ो दिलों पर राज कर रहे रितेश पांडे अपने फैंस और ऑडियंस के फुल मनोरंजन के लिए नए नए गाने लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में बहुत ही शानदार कहानी के साथ बनाई गई भोजपुरी फिल्म 'सनम मेरे हमराज' का गाना 'पार्टी चलेगी फुल नाईट' रिलीज किया गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। यह गाना ऑडियंस के बीच धमाल मचा रहा है और खूब प्यार बटोर रहा है।
इस गाने का बोल है...
'बस चलेगी अपनी मर्जी, होने दो बातें फर्जी, फुल करो वैल्युम तभी आएगी एनर्जी, पैक लगाके मूड बनाके, हो जा फुल टाइट, क्योंकि पार्टी फुल नाईट चलेगी, पार्टी फुल नाईट चलेगी, पार्टी फुल नाईट चलेगी...'
फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म 'सनम मेरे हमराज' के गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है। इस गाने में रितेश पांडे अपनी अदाकारी से ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं। गीतकार सत्या सावरकर ने इस गीत को लिखा है। मधुर संगीत दिया है संगीतकार मधुकर आनंद ने। फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के पास है।