मार्च 2025 में राहुल सिंह और रेशमा शेखर प्लेटफॉर्म नंबर 2 की वापसी होगी
जब किसी एक्टर्स एक्ट्रेस की पहली फिल्म में उनके किरदारों को शेयर किया जाता है और उस फिल्म के हीरो-हीरोइन की जोड़ी को ऑडियंस सिर्फ आंखें दिखाती है तो फिर क्या कहते हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के रिबेल स्टार राहुल सिंह और क्यूट गर्ल रेशमा शेख की। उनकी सुपर डुपर हिट फिल्म 'प्लेटफॉर्म नंबर 2' की अपार सफलता के बाद अब उसी फिल्म का सीक्वल 'प्लेटफॉर्म नंबर 2 रिटर्न्स' का निर्माण चल रहा है। इस फिल्म की शूटिंग नए साल 21 मार्च 2025 में शुरू होगी। इस फिल्म के निर्देशक होंगे दिनेश पाल। उनके निर्देशन में कमाल की फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर राहुल सिंह और रेशमा शेख की जोड़ी फुल तू धमाल मचाने वाली है।
ऐसा कहा जाता है कि राहुल सिंह और रेशमा शेखावत अपने करियर की शुरुआत सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म 'प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2' से करते थे। जहां उनकी फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी, वहीं हीरो हीरोइन की जोड़ी भी हिट हुई और लगातार कई हिट फिल्में दी हैं। अब यही हिट जोड़ी एक बार फिर नए साल में तहलका मचाने के लिए तैयार है।
ब्लू वर्ज फिल्म्स के बैनर तले बनीं जा रही भोजपुरी फिल्म 'प्लेटफॉर्म नंबर 2 रिटर्न्स' के निर्माता ब्लू वर्ज फिल्म्स, श्रवण प्रसाद गोंड हैं। निर्देशित डायन पाल हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह और रेशमा शेख एक नए अवतार में अपने प्रेमी और दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी।