फरिहा आजमगढ बिरहा के जोरदार मुकाबला के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ फरिहा का मेला
फरिहा आजमगढ.बिरहा के जोरदार मुकाबला के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ फरिहा का मेला.बिरहा गायको ने लोगों का रातभर किया भरपूर मनोरंजन।आजमगढ़ जनपद के फरिहा चौक का ऐतिहासिक मेला आज बृहस्पतिवार को बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ.लाखों की भीड़ को व्यवस्थित करने में पुलिस के पसीने छूट गये.40 से 50 गांव के लोग मेले में सम्मिलित होते हैं.
श्री दुर्गा पूजा संगठन समिति के अध्यक्ष बाल गोविंद यादव ने बताया की बिरहा गायन के लिए
सुधीर लाल यादव मोहनिया बिहार से आए हैं जो एक प्रसिद्ध बिरहा गायक हैं.वही मुकाबले में महिला गायक के रूप इलाहाबाद से प्रीति पाल आई है.फरिहा चौक पर चार पंडाल लगा हुआ है.1श्री बाल दल दुर्गा पूजा संगठन समिति मोहम्मदपुर रोड
2.श्री बजरंग दल आजमगढ़ रोड.3.शिव शक्ति मंदिर दल सरायमीर रोड.4 श्री दुर्गा पूजा संगठन समिति निजामाबाद रोड.सुरक्षा की दृष्टि से थाना निजामाबाद,थाना सरायमीर, थाना गंभीरपुर सहित पी ए सी के जवान भी तैनात रहे.पुलिस सक्रिय रूप से ड्यूटी कर रही है.भीड़ को देखते हुए मेले से 2 किलोमीटर दूर से ही पुलिस द्वारा गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है.हा आजमगढ.बिरहा के जोरदार मुकाबला के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ फरिहा का मेला.बिरहा गायको ने लोगों का रातभर किया भरपूर मनोरंजन।आजमगढ़ जनपद के फरिहा चौक का ऐतिहासिक मेला आज बृहस्पतिवार को बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ.लाखों की भीड़ को व्यवस्थित करने में पुलिस के पसीने छूट गये.40 से 50 गांव के लोग मेले में सम्मिलित होते हैं.
श्री दुर्गा पूजा संगठन समिति के अध्यक्ष बाल गोविंद यादव ने बताया की बिरहा गायन के लिए
सुधीर लाल यादव मोहनिया बिहार से आए हैं जो एक प्रसिद्ध बिरहा गायक हैं.वही मुकाबले में महिला गायक के रूप इलाहाबाद से प्रीति पाल आई है.फरिहा चौक पर चार पंडाल लगा हुआ है.1श्री बाल दल दुर्गा पूजा संगठन समिति मोहम्मदपुर रोड
2.श्री बजरंग दल आजमगढ़ रोड.3.शिव शक्ति मंदिर दल सरायमीर रोड.4 श्री दुर्गा पूजा संगठन समिति निजामाबाद रोड.सुरक्षा की दृष्टि से थाना निजामाबाद,थाना सरायमीर, थाना गंभीरपुर सहित पी ए सी के जवान भी तैनात रहे.पुलिस सक्रिय रूप से ड्यूटी कर रही है.भीड़ को देखते हुए मेले से 2 किलोमीटर दूर से ही पुलिस द्वारा गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है.
