अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता, बीना पांडेय की 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर हुआ रिलीज
अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह और संजीत कुमार की 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर शुजय म्यूजिक वर्ल्ड ने किया रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा अंजना सिंह, सिनेस्टार संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता सिंह तथा बीना पांडेय के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर आडियंस के बीच आ गया है। जाने माने फ़िल्म निर्देशक संजीत कुमार के निर्देशन में बनी सास और बहू के बीच प्यार तथा तकरार से भरी अनोखी केमेस्ट्री से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सुपरहिट फिल्म सिंह भइया के निर्माता सुजीत सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक सास अपनी बहू अंजना सिंह पर बेदर्दी से अपना हुकुम चलाती है, मगर जब जुल्म व सितम सहने की हद पार हो जाती है तब बहू अपनी सास बीना पांडेय को मुंहतोड़ जवाब देती है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जहां अंजना सिंह और संजीव मिश्रा की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। वहीं सुजीत सिंह और नम्रता सिंह की जोड़ी शानदार लग रही है। इस फिल्म के सभी पात्रों ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। ये फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सुजीत सिंह प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित शुजय म्यूजिक वर्ल्ड प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'हिटलर सासु माँ' के निर्माता सुजीत सिंह हैं, जिन्होंने इसके पहले भोजपुरी फिल्म 'सिंह भइया' का निर्माण किया था। इस फिल्म का कुशल निर्देशन कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजीत कुमार ने किया है। इस फ़िल्म के लेखक कृष्णा झा, डीओपी साहिल जे. अंसारी, संगीतकार साहिल खान, कोरियोग्राफर जीतू राजपाल, एक्शन मास्टर अली हुसैन, आर्ट डायरेक्टर अजय मंडल टीम, प्रोडक्शन मैनेजर राजकुमार करगवाल (आर.के.), कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। मेकअप सुनील दास टीम का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता सिंह, बीना पांडेय, रोहित सिंह मटरू, विभा सिंह, गुलशन पांडेय, संतोष मेहरा, दिव्या द्विवेदी, संजय सिंह, किरण सिंह आदि हैं। इस फ़िल्म का राइट्स शुजय म्यूजिक वर्ल्ड प्रा.लि. के पास है।