टूटी नालियां सड़क पर बहता गंदा पानी आदर्श नगर पंचायत का पोल खोल रहा है
निजामाबाद आजमगढ़।ऐतिहासिक कस्बा निजामाबाद जहां पर सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी स्वयं तपस्या किए थे और अपनी खड़ाऊ छोड़ गए थे जहां पर विष्णु के अवतार ऋषि दत्तात्रेय स्वयं तपस्या किए थे उनका ऐतिहासिक मंदिर है और माता गौरा का अंश शीतला माता का मंदिर भी यही है जहां दूर दूर से श्रद्धालु वर्ष भर दर्शन करने आते रहते हैं।इस ऐतिहासिक कस्बे के बने मिट्टी के बर्तन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है।ऐसे ऐतिहासिक कस्बे की दुर्दशा देखी नहीं जाती।नालियां टूटी फूटी सड़कों पर बहता नालियों का गंदा पानी किसी किसी वार्ड में नालियां टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है।कस्बे में लगे विद्युत खंभों की लाइटें गायब है सिर्फ खंभे ही अपनी शोभा बढ़ा रहे हैं।किसी किसी वार्ड में नालियों की पटिया टूट गई है जिसमें लोग घायल हो जा रहे है।कहने को तो यह कस्बा आदर्श नगर पंचायत है मगर यह अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रहा है।चुनाव के पहले वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन हर वार्डो में जाकर बड़े बड़े बड़े वादे किए थे कि हम आदर्श पंचायत को ऐतिहासिक कस्बा बना देंगे लोग इस कस्बे की मिशाल देगे मगर चुनाव जीतने के बाद उनको फुर्सत ही नहीं है कि वह कस्बे की जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर उनका निवाकर करे बल्कि वार्डो के सभासद जब वार्ड की समस्या लेकर जाते हैं तो उनकी समस्या को अनसुना कर देते है।वार्ड न0 1 की सभासद कुलदीप कौर और समाजसेवी अरुण कुमार आए दिन अपनी वार्डो की और हर वार्डो की शिकायतों को लेकर नगर पंचायत में जाते हैं मगर उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया जाता है।
