खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का लोकगीत 'लाजो ना कइला' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका खुशी कक्कड़ और भोजपुरी अभिनेत्री काजल त्रिपाठी की जोड़ी में बहुत मधुर भोजपुरी लोकगीत 'लाजो ना कइला' ऑडियंस के बीच आया है, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाना को सुरीली आवाज में सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गीत के वीडियो में अदाकारा दिया मुखर्जी अपनी मोहक अदाकारी से लोगों को दीवाना बना रही हैं। उनकी दिलकश अदाओं का उनके फैंस और ऑडियंस पर खूब जादू चलता है। वह पिंक और ब्लैक कलर की साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही है और अपनी नजाकत से गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत शानदार और रिच लेबल पर किया गया है। इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी का पति बाजार से उसके ड्रेस और चूड़ी आदि खरीदकर लाता है, मगर नथिया लाना भूल जाता है। इस पर नाराज होकर वह अपने पति राजा से कहती है कि...
'ना त तूही रहबा ना हमही रहब, आज के फैसला हम आजे करब, कईल वादा पिया तोड़े में लाजो ना कईला, नथियवा ए पिया आजो ना लईला, नथियवा ए पिया आजो ना लईला...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'लाजो ना कइला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने मनमोहक अदाकारी किया है। उनके हसबैंड के रोल में एक्टर राजा नजर आ रहे हैं। इस गाने को गीतकार सोनू सरगम ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव व नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस लोकगीत को लेकर सिंगर खुशी कक्कड़ ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जब भी कोई सांग गाने का आफर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है। ये सांग गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा। इतना अच्छा सांग की बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि 'मुझे बार-बार बहुत खुशी होती है जब भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के भोजपुरी गानों में काम करने का मौका मिलता है। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाने का सुनहरा मौका रत्नाकर कुमार सर ने दिया है। ये सांग भी बहुत ही प्यारा और मेरे दिल के करीब है। इस सांग को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ।'