नवागत सोफीपुर विद्युत अवर अभियंता अशोक कुमार ने कार्यभार संभाला
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।नवागत सोफीपुर विद्युत अवर अभियंता अशोक कुमार ने कार्यभार संभाला।कार्य भार संभालते हुए उन्होंने मीडिया के लोगो से बताया कि हम इसके पहले सहदेव गंज उपकेंद्र पर चार महीने अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले है।अवर अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को संतुष्ट करना क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्याओं को निदान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से यह अपील किए हैं कि विद्युत संबंधित किसी भी समस्या के निदान के लिए संपर्क करें आप लोगों की सभी समस्या का निदान होगा। अच्छी और सुचारू रूप से विद्युत की आपूर्ति के लिए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान करें।
