प्रीति राज जगलर और काजल त्रिपाठी का लोकगीत 'चाँद नियन चमका' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
जब पति-पत्नी के बीच बेपनाह प्यार उमड़ता है तो जिंदगी की नइया खुशीपूर्वक भवसागर से पर हो जाती है। पति की जितनी कमाई हो उसी में पत्नी अगर खुश रहती है तो घर गृहस्थी में खुशियों का बाहर आ जाता है। इसी सिचुएशन पर आधारित भोजपुरी लोकगीत 'चाँद नियन चमका' का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। इस गीत को भोजपुरी सिंगर प्रीति राज जगलर ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज में गाया है। जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। इसके वीडियो में खूबसूरत अदाकारा काजल त्रिपाठी ने शानदार अदायगी किया है। वह पिंक कलर साड़ी और नीले रंग का ब्लाउज पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही है। वह अपनी मोहक अदाओं से सबको घायल कर रही है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह प्रीति राज जगलर जहां सुनने व देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। वहीं इस गीत के माध्यम से समाज में मैसेज देने व समाज को जागरूक करने की अगुवाई करने की भी बात की गई है। इस गाने का ग्रामीण परिवेश में फिल्मांकन, साज-सज्जा, वेश-भूषा देखते ही बन रहा है।
इस लोकगीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का पति एक्टर जानू यादव रोजी रोटी चलाने के लिए कहीं मजदूरी करता है। जब वह सुबह काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा है तो काजल उसका हेल्प करती और दोपहर के लंच के लिए टिफिन देती है। वह पति पर अपना प्यार लुटाते हुए कहती है कि...
'तोहार मुस्की बेजोड़ पिया मारत रहा, हई हीरो नियन केश रोज झारत रहा, छुए ना कवनो बलईया बयार हो, चाँद नियन चमका बलमुआ हमार हो...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'चाँद नियन चमका' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रीति राज जगलर ने गाया है। इस गाने में अदाकारा काजल त्रिपाठी ने देसी लुक और कातिल अदा से कहर ढा रही हैं। उनके मजदूर पति के रोल में जानू यादव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार सतीश बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर सिंगर प्रीति राज जगलर ने कहा कि 'मुझे बहुत खुशी है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरी आवाज में बहुत ही प्यारा लोकगीत रिलीज हुआ है। यह सांग हसबैंड और वाइफ के एक दूसरे के प्रति प्रेम से जुड़ा हुआ है। इस गाने को गाते समय मुझे बहुत अच्छा लगा था। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे और आम लोगों के जीवन से जुड़े गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि 'यह लोकगीत जहाँ मनोरंजन से भरपूर है, वहीं इसमें सामाजिक मैसेज भी है। पति-पत्नी के बीच प्यार-स्नेह जितना ज्यादा होगा, उससे ज्यादा घर में खुशियों की बहार आती रहेगी। इस सांग में परफॉर्म करके बहुत खुशी होती है। गाँव की साधारण गृहणी बनकर शूटिंग करना मुझे बहुत अच्छा लगा था। इस गीत का बहुत अच्छा मेकिंग करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद हदेती हूँ!'