राकेश मिश्रा और ऋतु सिंह का गाना 'दिलवा के बात सीधे दिल में पहुंचावेला' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता राकेश मिश्रा और अभिनेत्री ऋतु सिंह के शानदार अभिनय से सजा भोजपुरी गाना 'दिलवा के बात सीधे दिल में पहुंचावेला' ऑडियंस के बीच तहलका मचाने आ गया है। इस गाने को सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा और फेमस सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। यह गाना भोजपुरी फ़िल्म 'भाई भाई के प्यार' का है, जिसे राकेश मिश्रा और प्रियंका सिंह ने बहुत ही मिठास भरी आवाज के साथ गाया है। इसके वीडियो में राकेश मिश्रा ने गजब का परफॉर्मेंस किया है, उनके साथ अभिनेत्री ऋतु सिंह ने अपनी खूबसूरती और मोहक अदा का खूब जलवा बिखेरा है। वह इंडियन लुक में ब्लू ब्लाउज और येलो साड़ी पहने कयामत ढा रही है। वह अपने लाजवाब लटके झटके से लोगों के दिलों पर बिजली गिरा रही है। इस गाने का फिल्मांकन हरे भरे बगीचे में किया गया है, जोकि बहुत ही रमणीय और मनोहारी दिख रहा है। एकदम देसी स्टाइल में इस गाने का फिल्मांकन किया गया है। इस गाने में हीरो हीरोइन का लुक बहुत ही अट्रैक्टिव दिखाया गया है। इस गाने का गीत-संगीत इतना मधुर है कि एक बार सुनने पर बार-बार सुनने का मन करता है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
लेजेंड फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म 'भाई भाई के प्यार' बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनाई है। इस फिल्म का गाना 'दिलवा के बात सीधे दिल में पहुंचावेला' हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार राकेश मिश्रा, रितु सिंह, समर्थ चतुवेर्दी, मनोज मिश्रा (शांडिल्य), बीरेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, विंध्या शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, पानमती शर्मा, ग्लोरी महंतो हैं। इस फ़िल्म के निर्माता विक्रम मेहरोत्रा हैं। निर्देशक रंगलाल आर. निषाद हैं। संगीतकार स्वर्गीय धनंजय मिश्रा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव 'कवि', रामनिवास राज बिंद, शेखर मधुर हैं। लेखिक विंध्या शुक्ला हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। इस फ़िल्म और गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।