निजामाबाद तहसील परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया दिलाई गई शपथ।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील परिसर के प्रांगण में खचाखच भरे लोगों के बीच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किये। उप जिलाधिकारी ने उन वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाले जिन्होंने आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए इस आजादी को पाने के लिए कितनी माताओं ने अपनी कोख सूनी कर दी कितनी बहनों की मांग उजड़ गई।तब किसी तरह यह आजादी हमें मिली है।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि आजादी हमें मिली है तो आज हम यह संकल्प लेते हैं कि हम मिलकर एक अखंड भारत का निर्माण करेंगे तहसील के प्रत्येक कर्मचारी को राष्ट्र के प्रति शपथ दिलाई गई। आज तहसील परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था।तहसील सभागार में मिर्जापुर और रानी के सराय ब्लाक के स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।उन बच्चों को पुरस्कार दिया गया।सभागार में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का सम्मान किया गया । समाज में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए समाज सेवियो को अंगवस्त्रम और अच्छे कार्य के लिए अपने कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता ने सम्मानित किए।तहसील प्रांगण में कई स्कूल के बच्चो द्वारा झांकी और प्रभात फेरी निकाली गई।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता,तहसीलदार चमन कुमार सिंह,नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी पेश कार अरविंद कुमार यादव,लेखपाल संजय सिंह, विक्रांत सिंह,लव कुमार राय, लालधर यादव,कमला यादव सहित बहुत से राजस्व कर्मी मौजूद रहे।