काजल त्रिपाठी और राजनंदनी का बोलबम गीत 'भोला भस्मी लगवनी जी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिने अदाकारा काजल त्रिपाठी और फेमस सिंगर राजनंदनी की शानदार जोड़ी के बोलबम गीत 'भोला भस्मी लगवनी जी' रिलीज किया गया है। यह बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने को सिंगर राजनंदनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। वहीं इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी लाल साड़ी पहने अपनी मोहक अदायगी से सबका मन मोह रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत शानदार किया गया है। इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी गौरा के रूप में अपनी सखियों के साथ भोलेनाथ को ढूंढ रही हैं। जब वे गंगा तट पर भस्म लगाये हाथ में त्रिशूल लिये हुए नंदी बाबा के साथ भ्रमण करते हुए दिख जाते हैं तो गौरा पूछती हैं कि...
'जननी न मड़ बउराहवा, लेके घुमातारा तू बसहवा बसहवा, गरदन में संपवा के माला लटकईनी जी केकरा लागे, ये जी भस्मी लगईनी जी केकरा लागे...'
इस गीत को लेकर एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि 'भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हमेशा अच्छे अच्छे गाने रिलीज होते हैं, जिसे देख व सुनकर बहुत अच्छा लगता है। ये बोलबम गीत भी रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा बनाया है। मेरी कोशिश रहती है कि मैं ऑडियंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करती रहूं। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं सिंगर राजनंदनी ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से गीत गाकर मुझे बहुत खुशी है। ये बोलबम गीत मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गीत को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'भोला भस्मी लगवनी जी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। उसके साथ एक्टर नील स्टार भोलेनाथ की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, कंपोजर नवरत्न पांडेय हैं, जबकि संगीतकार छोटू बंटी ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।