निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरु चरण पादुका साहिब में सालाना जोड़ मेला के दूसरे दिन हुआ शस्त्र कला प्रदर्शन
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद एतिहासिक गुरुचरण पादुका साहिब(गुरुद्वारा)में तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेला के दूसरे दिन एक विशाल शोभा यात्रा नगर कीर्तन करते हुए आगरा गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।इसमें संत सिपाही रंजीत अखाड़ा गुरु ताल अखाड़ा द्वारा प्राचीन शस्त्र कला का प्रदर्शन किया गया।यह शोभा यात्रा शिवाला घाट से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करती हुई गुरु चरण पादुका साहिब में जाकर समाप्त हुई।इसमें संत सिपाही रंजीत अखाड़ा द्वारा प्राचीन शस्त्र कला का शोभा यात्रा के दौरान रोक रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा था जिसे देखने के लिए पूरे नगर के नर नारी उमड़ पड़े थे।शोभा यात्रा में अन्य प्रांतों से आई हुई संगतों द्वारा सभी लोगों को ठंडा जल और फ्रूटी पिलाई जा रही थी।शोभा यात्रा को सहकुशन संपन्न कराने के लिए प्रशासन के काफी लोग साथ साथ चल रहे थे।