निजामाबाद में सालाना महान गुरु मत समागम दिनांक 21,22 एवं 23मार्च को मनाया जाएगा
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ । निजामाबाद के शांति एकता एवं भाईचारे का संदेश देने वाले श्री गुरु नानक देव एवं मानवता कल्याण के लिए देश धर्म की रक्षा के लिए इतिहास में अपनी बेमिसाल कुर्बानी देने वाले साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तपस्थली ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21,22 एवं 23 मार्च को बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा जिसमें अनेक पंथक विद्वान प्रचारक रागी सिंह संगतो के दर्शन करेंगे इसे भव्य बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है इस वर्ष का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा 21 मार्च को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ प्रारंभ होगा और 22 मार्च को दोपहर में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ एवं रात्रि में रैंसर भाई जन जागरण कीर्तन भाई जसवीर सिंह सोनू द्वारा प्रस्तुत होगा एवं 23 मार्च को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति उपरांत कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है जिसमें विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक श्री साहिब जी यानी अंग्रेज सिंह हेड ग्रंथी गुरुद्वारा शीश गंज साहिब दिल्ली से पधार रहे हैं जो गुरु जी के इतिहास पर प्रवचन कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करेंगे इसके साथ ही रागी जत्था भाई मनिंदर सिंह खालसा अमृतसर वाले एवं रागी जत्था रकम सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा नीचीबाग वाराणसी तथा संत बाबा प्रीतम सिंह जी का ताल आगरा वाले कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे यह कार्यक्रम दुख निवारण गुरु ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह की देखरेख में हो रहा है इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से संगते आ रही है जिसमें मधुबन ,गाजीपुर, जमनिया, फूलपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, इलाहाबाद ,गोरखपुर, देवरिया ,कमालपुर, अयोध्या, बाराबंकी ,लखनऊ, गोरखपुर, करनैलगंज, बहराइच, देवरिया आदि जगहों की संगते आ रही हैं। इस कार्यक्रम में अन्य जिलों से आने वाले गुरुद्वारा समितियों के पदाधिकारी गण एवं अन्य सम्मानित विभूतियों को गुरु घर का सरोपा देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समस्त कार्यक्रम सीधा प्रसारण निरभउ निरवैर चैनल से होगा ।