Azamgarh कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने किया प्रेस वार्ता
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद (आजमगढ़) आज निजामाबाद के एक सभागार में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि
नमस्ते निजामाबाद इस अभियान के तहत मैं निजामाबाद के हर ग्राम सभा में जाऊंगा आप सबसे मिलूगा आपकी समस्याएं सुनूंगा और उनके समाधान के लिए संघर्ष करूंगा उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत आज से शुरू होगी और जून के अंत तक उसे पूरा करने का लक्ष्य रहेगा उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ दौरे करना नहीं बल्कि निजामाबाद के सुनहरे भविष्य की एक ठोस योजना बनाना है जैसे राहुल संस्कृतायन, मौलाना वहीउद्दीन मौलाना हमीदुद्दीन अयोध्या सिंह उपाध्याय हरि औंध की यह धरती जो कभी काली मिट्टी के बर्तनों की खान-हुआ करती थी आज दुर्दशा का दंश झेल रही है। उन्होंने बताया कि पूरे निजामाबाद से नौजवानों का बड़े पैमाने पर पलायन हो चुका है एक सर्वेक्षण में पाया गया की 97% परिवारों का कोई न कोई सदस्य दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर रहा है जहां 10 से 12 हजार की नौकरी के लिए हमारे भाई बेटे सूरत लुधियाना मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में दिन-रात पसीना बहा रहे हैं थाना और तहसील लूट के अध्यक्ष बन गए हैं सड़कों की हालत भी खराब है कि गड्ढे और रास्ते में कोई फर्क नहीं रह गया है जनप्रतिन गायब है और प्रशासन मौन है अब समय आ गया की झंडे की नहीं एजेंट की बात हो संविधान जाति जनगणना दलितों पिछड़ों और मुसलमान की तरक्की पर मंथन किया जाए उन्होंने कहा कि मैं संसद या विधायक नहीं हूं लेकिन आपकी आवाज बनाकर संघर्ष करने की कोशिश जरूर करूंगा।
