फरिहा आजमगढ वृद्ध आश्रम में हुई रूटीन जांच
फरिहा आजमगढ.वृद्ध आश्रम में हुई रूटीन जांच.रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत बघौरा इनामपुर गांव में चल रहे वृद्ध आश्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय कैप्टन डॉ मनीष तिवारी की देख रेख में वृद्धा आश्रम बघौरा में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ.जिसमें खून की जांच आंख दांत एवं टी बी की जांच एवं दवाओं का भी वितरण किया गया.मुख से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.आंखों की जांच कर चश्मे की व्यवस्था करने को कहा गया.डाक्टर सलमान फैजी ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि ऐसे असहाय वृद्ध जनों के सेवा करने का अवसर मिल रहा है.कैंप में मुख्य रूप से डॉ कविता सिंह ,डॉ श्वेता त्रिपाठी,डॉ नूर शबा,सलमान फैजी(दंत स्वास्थ्य विज्ञानी),आशुतोष.खुर्शीद,विनोद एल टी.अनुप(नेत्र रोग)राम सरीख (चीफ़ फार्मासिस्ट) राधे श्याम आदि लोग उपस्थित रहे