देसी स्टार समर सिंह की फ़िल्म 'तेरा मेरा टशन' का ट्रेलर लॉन्च, 28 मार्च को बिहार के सिनेमाघरों में हो रही है फ़िल्म रिलीज
रौद्र रूप में दिखे समर सिंह 'तेरा मेरा टशन' के ट्रेलर में, 28 मार्च को बिहार के सिनेमाघरों में हो रही है फ़िल्म रिलीज
देसी स्टार समर सिंह एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों के जरिये करोड़ो दिलों पर राज करते हैं। उनका जब भी कोई गाना आता है तो वह फुल धमाल मचा देता है। ऐसे में समर सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी नई भोजपुरी फ़िल्म 'तेरा मेरा टशन' का ट्रेलर लॉन्च यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे अल्ट्रा म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। निर्माता व निर्देशक अतुल कुमार मिश्रा निर्देशित यह फ़िल्म 28 मार्च से बिहार के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर रिलीज की जा रही है। फ़िल्म का ट्रेलर रोमान्च, रोमांस और मारधाड़ सहित मनोरंजन से भरपूर है। इस सफल और हिट फिल्म में हो होना चाहिए, वह सब इस फ़िल्म में परोसा गया है जो कि ट्रेलर में दिख रहा है। ट्रेलर देखकर लोगों की प्रतिक्रिया भी बहुत अच्छी मिल रही है। लोगों का कहना है कि जब ट्रेलर में इतना जबरदस्त मसाला है तो फुल मूवी में बिग धमाल होगा ही।
गौरतलब है कि ब्लू हॉक एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की गई फ़िल्म 'तेरा मेरा टशन' के निर्माता अतुल कुमार मिश्रा, सैयद जीशान अहमद, गजेंद्र सिंह हैं। निर्देशक अतुल कुमार मिश्रा हैं। लेखक: वीरू ठाकुर, संगीतकार छोटे बाबा, अनुज तिवारी हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार समर सिंह, आयुषी तिवारी, विपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, धीरज तिवारी, जेपी सिंह, नीलू यादव आदि हैं। टाइटल सांग में अभिनेत्री महिमा गुप्ता ने जलवा बिखेरा है। इस फ़िल्म के डीओपी विजय मंडल, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, कला निर्देशक रवीन्द्रनाथ गुप्ता, कार्यकारी निर्माता (ईपी) योगेश डी. पांडेय और अरशद शेख पप्पू हैं। प्रोडक्शन राहुल शर्मा ने किया है। पोशाक डिजाइनर विद्या और विष्णु का है।
गौरतलब है कि इस फ़िल्म के ट्रेलर को मिल रहे बेस्ट रिस्पांस को लेकर समर सिंह ने अपने फैंस और सभी आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने की अपील किया है।' उन्होंने आगे कहा कि 'यह फुल एंटरटेनिंग फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने वाले दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए बनाई गई है। हम सभी कलाकारों ने खूब जमकर मेहनत किया है। आप सभी देवतातुल्य दर्शकों से निवेदन करता हूँ कि आप सब ज्यादा से ज्यादा तादात में अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाइये और अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दीजिए।'