पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने थाना तहबरपुर में स्थित थाना प्रभारी कक्ष व महिला हेल्प डेस्क कक्ष का किया जीर्णोद्धार
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना तहबरपुर में स्थित थाना प्रभारी कक्ष व महिला हेल्प डेस्क कक्ष का जीर्णोद्धार किया गया उक्त जीर्णोद्धार कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, थाना प्रभारी तहबरपुर व थाने के सभी उपनिरीक्षक और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने महिला हेल्प डेस्क कक्ष,प्रभारी कक्ष,रजिस्टर कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किए। साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिए।और पूरे प्रांगण का निरीक्षक किए।निरीक्षक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन भी साथ रहे।इस अवसर पर महिला डेस्क कक्ष और प्रभारी कक्ष को गुब्बारों से सजाया गया था।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया।