निजामाबाद क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव के टकराव में परेशान है किसान
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव के बीच टकराव में किसान बुरी तरह परेशान हैं।किसानों को आवश्यकता यूरिया, डाई खाद की है तो क्रय विक्रय समिति पर खाद नदारद है।पिछले पांच छह महीने से क्रय विक्रय समिति पर आपसी टकराव में किसानों को खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है।क्रय विक्रय समिति पर गेंहू धान खरीद केंद्र बना था जिसमे क्षेत्र के किसान अपना गेहूं और धान को लाकर बेचते थे मगर अबकी साल सचिव और अध्यक्ष के टकराव में गेंहू और धान खरीद केंद्र ही निरस्त हो गया जिसके कारण किसान बहुत परेशान हैं अपनी फसलों को बेचने को लेकर और अक्रोशित भी हैं कि इनके टकराव में हम किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए कितनी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस समय किसानों को रबी की फसल के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता हैं लेकिन टकराव के कारण ये भी दूबर लग रहा है