निजामाबाद तहसील समाधान दिवस उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में हुआ
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर कुल 26 प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 2 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष 24 प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधी टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद,नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह,मिर्जापुर वीडियो राजन राय, नलकूप विभाग जेई राहुल राय,मनोज तिवारीकृषि विभाग प्रवेक्षक,दीपक कुमार पांडे खंड शिक्षा अधिकारी,मनोज कुमार शर्मा ,सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज सिंह,बन विभाग गोपाल जी, निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह,सरायमीर थानाध्यक्ष, तहबरपुर थाना प्रभारी, आदि राजस्वकर्मी मौजूद रहे।