Azamgarh एतिहासिक दत्तात्रेय मंदिर की चोरी हुई गाय डेढ़ महीने बाद बरामद हुई
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।एतिहासिक दत्तात्रेय मंदिर की गाय डेढ़ महीने पहले चोरी हो गई थी।मंदिर के महंत रवि बाबा ने गाय चोरी की रिपोर्ट निजामाबाद थाना में दर्ज कराई थी।निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद प्रताप सिंह ने मंदिर की गाय की चोरी होने को चुनौती के रूप में लिए थे।थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह लगातार प्रयास कर रहे थे उन्होंने मुखबिरों का जाल बिछा दिया था।ऐतिहासिक मंदिर से गाय चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के लगातार प्रयास से डेढ़ महीने बाद गाय बरामद हुई।मंदिर के महंत रवि बाबा ने गाय मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह की बहुत प्रशंसा की है रवि बाबा ने कहा है कि यह थाना प्रभारी के प्रयास का फल था की मंदिर की चोरी हुई गई बरामद हुई है।