Nizamabad पानी की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। एक तरफ स्वच्छता को लेकर सरकार तमाम कोशिशे से कर रही हैं बड़ी बड़ी रैलियां निकाल कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है लेकिन ऐतिहासिक कस्बे निजामाबाद बाजार में स्वच्छता अभियान बेअसर है। पानी की निकासी न होने से ,जाम पड़ी नाली से सड़क पर फैला गंदा पानी बाजार की पहचान बनता जा रहा है। लोग इससे बेहद परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस समस्या पर नहीं है। निजामाबाद घुरीपुर मोड़ से लेकर अशोक मेडिकल हाल तक जल निकासी के लिए बनी नाली जाम होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे बाजार में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। बाजार वासियों का आरोप है कि कई बार निजामाबाद नगर पंचायत से इस समस्या के लिए शिकायत की गई नाली की सफाई करने की मांग की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर पंचायत अध्यक्ष के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है।कई वर्षो से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है।सड़क के किनारे नाली बनाई गई है लेकिन जाम होने के कारण ऊपर से पानी बह रहा है। गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोगों को राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क के किनारे बने मकानों के दुकानदारों ने कहा है कि गंदे पानी बहने के कारण ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं जिससे हम लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है।लोगों का आरोप है कि पिछले कई साल से नाली की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके कारण नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। जिससे आसपास के कई दर्जन घरों के सामने से गंदा पानी बह रहा है। बाजार वासियों को संक्रामक रोग फैलने का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि बाजार में बेहतर बुनियादी सुविधा देने के दावे फेल हो चुके हैं।