गोरखपुर दहेज,बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा- बेटियों के साथ खड़ी है सरकार
एसपी ओझा
गोरखपुर।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नौकाविहार स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लिया।
इस दौरान सीएम योगी ने 15 सौ जोड़ों को विवाह बंधन में बंधने की शुभकामानाएं दी। इस दौरान सीएम योगी ने महिला उत्थान के लिए किये जा रहे सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
दहेज,बाल विवाह व अन्य कुरीतियों को खत्म करना ध्येय
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की खास योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में आज एक साथ 15 सौ जोड़े विवाह बंधन में बंध रहे हैं। एक साथ इतना बड़ा कार्यक्रम न सिर्फ दहेज मुक्त विवाह को प्रेरित करने के लिए बल्कि उन सामाजिक कुरितियों पर प्रहार है जो बेटियों को विवाह से दूर कर देता है। सीएम ने कहा कि हमे किसी भी कुरितियों को पनपने नहीं देना चाहिए।
बेटियों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही सतत प्रयास
सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं बेटियों के हित में चलाई जा रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, जैसे कई कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा व प्रेरणा की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने संसद में एक नया विधेयक भी पारित किया है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत व नगर निकायों की तर्ज पर संसद व विधानसभाओं में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।
होली-दिवाली में मिल रहा मुफ्त सिलेंडर
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 01करोड़ 75 लाख तथा देश में 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। अब तो इस योजना के तहत होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलना भी शुरू हो चुका है। इसी के साथ कई योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है।
*कन्या सुमंगला योजना की बढ़ेगी राशि*
सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक 15000 रुपये का पैकेज उपलब्ध कराया जाता है। नए वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया जाएगा।