लालगंज अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया तहसील परिसर का चक्रमण
लालगंज (आज़मगढ़ ) स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अधिवक्ताओ के विरुद्ध दर्ज कराए गए प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को ले कर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांध कर तहसील परिसर में चक्रमण कर प्रदर्शन किया । तहसील बार एशोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने फर्जी व मनगढंत प्राथमिकी को वापस लेने की मांग का नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में चक्रमण किया ।अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली ने कहा कि हमारे शांति पूर्ण आन्दोलन पर शासन /प्रशासन की निंद्रा भंग नही हो रही है विवश हो कर हमें आन्दोलन की रुपरेखा बदलने पर विचार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।चक्रमण करने वालों में विंध्यवासिनी राय,रामसेवक यादव ,बुध्दू राम,अभय चौहान ,इरसाद अहमद ,धर्मेश पाठक ,संतोष राय ,मंगल प्रजापति, आत्मा राम,अनिरुद्ध मिश्रा ,राजबहादुर यादव,बसंत यादव ,तेजबहादुर मौर्या, पंकज सोनकर ,लल्ले मिश्रा, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ,जितेन्द्र सिंह ,सुनीता सिंह ,प्रियंका राव,देवजी आनन्द ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,लालबहादुर यादव,संदीप सिंह,अनूप यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे आदित्य न्यूज़ चैनल से अंजनी राय
